शिवपुरी।कोरोना का कहर लगातार जारी है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है।आज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से दो लिस्ट जारी हुई जिसमे...
शिवपुरी।कोरोना का कहर लगातार जारी है जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है।आज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से दो लिस्ट जारी हुई जिसमे एक में 36 और दूसरी में 11 आये थे जिससे कुल संख्या 47 हो गयी।।आज जारी हुए हेल्थ बुलिटेन के अनुसार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1131 है जिसमे से 715 स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है और 7 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 409 कुल एक्टिव केस है।स्वस्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटेन में पुरे जिले की स्वस्थ दर 63.21% पुरे जिले की पाजिटिविटी दर 6.33% पुरे जिले की मृत्यु दर 0 .61% है।
आज आये 47 संक्रमित मरीज-
कोलारस-3
खेड़ापति कॉलोनी-२
न्यू ब्लॉक- 3
पुरानी शिवपुरी-2
मोहिनी सागर कॉलोनी-1
खनियाधाना-1
फतेहपुर-3
ग्वालियर बाईपास-1
कमलागंज-1
सुरवाया टावर झाँसी तिराहा-2
खोड़-5
जिला चिकित्सालय-1
राजेश्वरी रोड-1
विवेकानंद कॉलोनी-1
श्रीराम कॉलोनी-1
आंबेडकर कॉलोनी-1
कान्हा कुन्ज-1
फिजिकल रोड-3
अकाझिरी बदरवास-1
राघवेंद्र नगर-2
फिजिकल रोड-4
पुलिस लाइन-1
पिछोर-2
बदरवास-4
जिससे कुल संख्या 47 हो गयी जिसमे अभी ग्वालियर की रिपोर्ट नहीं है।
COMMENTS