महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी 5 ...
महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों ने यूपी बिहार महाराष्ट्र राजस्थान
मध्य प्रदेश के कई जिलों के बच्चों ने चढ़कर भाग लिया।जिसमें पटना के अहरम जैन ने अपने हुनर से सभी की तारीफ पाई।तो वही इंदौर की कृतिका गोयल अपने कार्य से सभी के मन को भा गई।इन्ही के साथ ग्वालियर की अंशिका अग्रवाल ने सभी का मन जीत लिया। सबसे छोटी प्रतियोगी 9 साल की गोरवी गुप्ता जजों की पसंद बनी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय निर्णय निर्णयगणो और लाइक के आधार पर हुआ।
जिसमें श्रीमती ललिता बंसल
जो कि डांडिया प्रशिक्षक डांस प्रशिक्षक ग्वालियर अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन की सचिव एवं निर्णायकों सहयोग से निर्णय हुआ।
प्रतियोगिता के विजेता कुछ इस प्रकार है-
प्रथम स्थान वंशिका प्रधान
द्वितीय स्थान श्रद्धा बंसल
तृतीय स्थान पूर्वी बंसल
स्पेशल प्राइस गोरवी गुप्ता को मिला।समिति की अध्यक्ष रेणु सिंघल, महामंत्री उषा मंगल, प्रचार मंत्री दीपा बंसल,उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल,अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल,
कीर्ति अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, निधि अग्रवाल,सिंपल प्रधान, गोरी अग्रवाल,सुमन मित्तल, संगीता जैन एवं समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।
COMMENTS