भोपाल।उपचुनाव में शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चित है। यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्य...
यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्यमंत्री सुरेश धाकड" राठखेड़ा" निश्चित है, वहीं बसपा ने अपने प्रत्याशी के रूप मे 2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कैलाश कुशवाह पर फिर से विश्वास जताया है।
भाजपा और बसपा के बाद अब सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिकी हुई हैं क्योंकि कांग्रेस द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है।
राजनितिक सूत्रों की मानें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस धाकड़ उम्मीदवार को प्रत्याशी के रूप मे लाती है तो भाजपा के प्रत्याशी पर समाजिक मतो का असर होगा।
मगर धाकड़ो मे काँग्रेस के पास भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ "राठखेडा"और बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह के मुकाबले का और विधानसभा चुनाव का अनुभवी दावेदार फिलहाल नजर नही आता है धाकड़ो मे काँग्रेस से दो नाम शीर्ष पर आते है जिनमें इंजी.शिशुपाल वर्मा जो कि युवा प्रत्याशी है एवं प्रद्युम्न वर्मा।
राजनैतिक खबरें आ रही है कि काग्रेस युवा नेताओं को चुनाव मे प्रत्याशी बनायेगी।
पोहरी विधानसभा मे धाकड़ समाज से प्रत्याशी अगर कांग्रेस नहीं बनाती तो ब्राह्मण प्रत्याशी पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला एक अनुभवी चेहरा काँग्रेस के पास है।
कुल मिलाकर पोहरी विधानसभा मे इसबार भी त्रिकोणीय मुकावला होगा।
COMMENTS