जयपुर के गोपाल और राजंती अपनी तीन नन्हीं बेटियों के साथ बाइक पर जुगाड़ बनाकर गली-गली बच्चों को मुस्कान बेचने निकले हैं। बुधवार को जब यह अपनी...
जयपुर के गोपाल और राजंती अपनी तीन नन्हीं बेटियों के साथ बाइक पर जुगाड़ बनाकर गली-गली बच्चों को मुस्कान बेचने निकले हैं। बुधवार को जब यह अपनी बाइक दुकान लेकर ग्वालियर के बाजार से निकले तो सभी की नजर इन पर टिक गई। दूर से देखने पर यह कोई बड़ा वाहन नजर आ रहा था, पास जाने पर पता लगा कि इन्होंने अपनी गृहस्थी और दुकान बाइक पर ही जुगाड़ से बना रखी है। यही इनकी दुकान है और यही इनका आशियाना भी है। जिसमें यह पति-पत्नी अपनी तीन बेटियाें मंजू , दोहली और सारिका के साथ रहते हैं। पति पत्नी बच्चों के हवा के खिलौने बेचकर अपनी गृस्थी चलाते हैं गोपाल ने नईदुनिया से बातचीत के दौरान बताया कि पहले वे एक ही स्थान पर रहकर खिलौने बेचते थे, लेकिन इससे ज्यादा आमदनी नहीं होती थी इसलिए उन्हाेंने पूंजी इकट्ठा कर पुरानी मोटर साइकिल खरीदी और उसके पीछे लोडिंग ट्रॉली लगाकर उसे मिनी लोडिंग में तब्दील कर लिया। अब वह अपने पूरे परिवार के साथ इससे अलग-अलग जगहों पर जाकर बच्चों के खिलौने बेचते हैं। यही बाइक अब उनकी दुकान और मकान दोनों ही हैं, जिसमें वे अपना गुजर बसर कर रहे हैं
COMMENTS