शिवपुरी।सुरवाया थाना क्षेत्र पाटखेड़ा पुलिया पर टमाटर से भरी लोडिंग गाडी ने वहां से निकल रही दो बाइकों में टक्कर मार दी।जिसमे 13 साल के बच्चे...
शिवपुरी।सुरवाया थाना क्षेत्र पाटखेड़ा पुलिया पर टमाटर से भरी लोडिंग गाडी ने वहां से निकल रही दो बाइकों में टक्कर मार दी।जिसमे 13 साल के बच्चे की मौत हो गयी ओर 5 लोग घायल हो गए।जिनको तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।घटना को अंजाम देने के बाद लोडिंग का चालक गाडी सहित मौके से भाग निकला।जिस पर सुरवाया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।बताया जा रहा है की उक्त घटना कल दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर के वक़्त सुरवाया थाना क्षेत्र में बनी पाटखेड़ा पुलिया पर एक अज्ञात वाहन ने 2 बाइकों में टक्कर मार दी जिसमे जीतू उम्र 22 साल,मामिना उम्र 15 साल,कलेड़ा बाई उम्र 40 साल,शम्भू उम्र 35 साल और अमर सिंह उम्र 25 साल ये लोग घायल हो गए जिनको तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि हिम्मत सिंह उम्र 13 साल की दर्दनाक मौत हो गयी।मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला दर्ज कर लोडिंग गाडी व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है ।
COMMENTS