शिवपुरी।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30/10/2020 को हवाई पट्टी के पास 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा एक मिनी ट्रक रोक कर उसके चालाक प्...
शिवपुरी।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30/10/2020 को हवाई पट्टी के पास 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा एक मिनी ट्रक रोक कर उसके चालाक प्रमोद साहू से 20000 रूपए की नकद लूट की थी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।और साथ ही चुनाव आचार सहिंता के पालन में सभी थाना प्रभारी गण को होटल,लॉज,धर्मशाला,ढाबा,बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश दिए थे।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल,अति.पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया,एवंअनुविभागीय अधीक्षक श्री सुधीर कुशवाह के मार्ग निर्देशन में थाना देहात और थाना फिजिकल की संयुक्त टीम द्वारा आज शहर के सभी होटलों में रुकने वाले बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।तो पुराण बस स्टैंड स्थित स्वाति लॉज में मुखबिर की सुचना पर पता चला कि दो संदेही छुपी हुई अवस्था में रुके मिले,जो शिवपुरी जवाहर कॉलोनी के निवासी थे,फिर उन लोगो से पूछताछ कि गयी तो उन्होंने अपना जुर्म काबुल किया दोनों उक्त लूट के आरोपी निकले।पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम इस प्रकार बताये 1. सुरेंद्र शर्मा उर्फ़ पांडा पुत्र भगवान् दास शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पीएचक्यू लाइन जवाहर कॉलोनी 2. राकेश पुत्र सरवन योगी उम्र 32 वर्ष निवासी भलका थाना भांडेर जिला दतिया हाल निवासी तहसील के पीछे करैरा शिवपुरी से 14000 रूपए लूट की नगदी प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद कर ली गयी है।इस घटना में थाना फिजिकल की उपनिरीक्षक भावना राठौर,आर.भोला,आर.विनय,आर.जीतेन्द्र राजपुरिया की ।मुख्य भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
COMMENTS