शिवपुरी।आज जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन है जिस वजह से आज पूरा बाजार बंद है जिसमे बस मेडिकल स्टोर,दूध डेयरी और पैट्रॉल पंप खुले है।लेकिन कुछ जग...
शिवपुरी।आज जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन है जिस वजह से आज पूरा बाजार बंद है जिसमे बस मेडिकल स्टोर,दूध डेयरी और पैट्रॉल पंप खुले है।लेकिन कुछ जगह चोरी से दुकाने भी खुली है ऐसा ही अभी कोर्ट रोड पर बनी सब्जी मंडी में देखने को मिला जहा पर मंडी में कुछ लोग अपनी दुकाने खोल कर बैठे थे जिसकी सुचना प्रशासन को मिली।जिस पर तत्काल जा कर उन पर कार्यवाही कर उनको कोतवाली भेजा और साथ ही नियम तोड़ने वालो के चालान भी काटे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर लॉक डाउन के नियम का पालन न करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।जिस पर आज सुबह से ही शिवपुरी एसडीओपी सुधीर सिंह,कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव शहर के दौरे पर निकले।और लॉक डाउन का नियम का पालन न करने वालो पर चालानी कर्यवाही की गयी।इसके बाद जब शिवपुरी यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव जब कोर्ट रोड पर बनी सब्जी मंडी में गए तो उन्होंने देखा की कुछ लोग बिना अनुमति के दुकान खोल कर बैठे है।जिस पर यातायात प्रभारी ने दुकाने बंद कराई और तीन लोगो को कोतवाली भेज दिया।
जिनको कोतवाली भेजा उनके नाम-
साबिर खान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी,जागीर खान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी,गगन कुशवाह निवासी नवाब साहब रोड इन लोगो की दुकाने बंद करवा के कोतवाली भेजा गया।
COMMENTS