शिवपुरी।जैसा की सभी को पता है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओ के सम्मान में एक कम्पिन च...
शिवपुरी।जैसा की सभी को पता है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओ के सम्मान में एक कम्पिन चलाया है जिसका नाम है "सम्मान"।जिसके तहत प्रदेश में तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,उसी के अंतर्गत आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया द्वारा बच्चो को जागरूक किया गया जिसमे उन्होंने बच्चो को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीके बताये साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हमारे एटीएम का गलत इस्तेमाल कैसे होता है एक फ्रॉड आदमी हमारे खाते से पैसे कैसे निकाल सकता है।और हमे क्या सावधानियां रखनी है और इनसे कैसे बचना है।लड़कियां अगर सोशल साइट्स का इस्तेमाल करती है जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम आदि।तो उसमे अपने पर्सनल फोटो या अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करे,अगर आप अपनी जन्म तिथि डालते हो तो उसे सही मत डालो तारीख इधर उधर करके डालो क्यूंकि लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है।अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है या कोई उनको फोटो या वीडियो वायरल करने कि धमकी देता है तो डरे नहीं पुलिस को सुचना दे आपकी मदद कि जाएगी
यातायात सूबेदार नीतू अवस्थी द्वारा बच्चों को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा कि अपना ड्राइविंग लइसेंस जरूर बनवा लें।तीन सवारी न बैठे,और यातायात के नियमो का हमेशा पालन करें।
शिवपुरी साइबर क्राइम ब्रांच से आये मनीष सिंह चौहान द्वारा बच्चों को पीडीएफ के द्वारा हर तरह के साइबर क्राइम की जानकारी दी और ये भी बताया की कैसे बचना है क्या करना है।किसी प्रकार के फ्रॉड फ़ोन कॉल पर ध्यान न दें,अगर आपके पास कोई मेसेज आता है उसमे कोई लिंक दी हो उसको न खोले ऐसा करने से आपके फ़ोन की साड़ी जानकारी मेसेज भेजने वाले के पास चली जाएगी और वो आपके साथ हर तरह का फ्रॉड कर सकता है इसलिए इन सबसे बचें।
इसी के साथ सुरवाया थाना प्रभारी दीप्ति तोमर द्वारा बच्चो को महिला सम्बंधित अपराधों की जानकारी दी लड़कियों को समझाया की अपराधों से कैसे बचा जाए कोई परेशानी होती है तो पुलिस को सुचना दें डरे नहीं पुलिस हमेशा उनके साथ है।साथ ही दीप्ति तोमर द्वारा बच्चों को एक छोटी सी वीडियो भी दिखाई गयी जिसमे महिला अपराध से सम्बंधित सभी जानकारियां थी।
कार्यक्रम एक अंत में महिला सम्मान व यातयात जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।और शासकीय पीजी कॉलेज से यु,सी गुप्ता ने पुलिस टीम,संस्था की टीम और वहां मौजूद छात्र छात्रों का धन्यबाद किया गया।
COMMENTS