शिवपुरी।जीहां खबर जिले के नवनिर्मित सुखदेव हॉस्पिटल से आ रही हैं जहाँ आज एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया हैं मृतक...
शिवपुरी।जीहां खबर जिले के नवनिर्मित सुखदेव हॉस्पिटल से आ रही हैं जहाँ आज एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया हैं मृतक के परिजनों ने बताया कि हम ग्राम एचबाड़ा से हमारे भाईसाहब को लेकर आये थे ,उनका बीपी बड़ा हुआ था ,जिसपर उन्हें सुखदेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉ दिनेश राजपूत ने उनका इलाज किया ,लेकिन अंतिम स्थिति पर इन्होंने मना कर दिया ,हॉस्पिटल के स्टाफ सहित डॉ दिनेश राजपूत ने लापरवाही से इलाज किया ,जिसकी वजह से वृद्ध की मौत हुई ,यहाँ हम आपको बता दें कि सुखदेव हॉस्पिटल में डॉ दिनेश राजपूत द्वारा इलाज जो किया जा रहा हैं ये वहीं डॉ हैं जो कि सरकारी जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देते हैं साथ ही सुखदेव हॉस्पिटल के सामने क्लीनिक पर भी सेवाएं देते हैं इसके बाद भी ये साहब प्राइवेट सुखदेव हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ,अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी अस्पताल के डॉ प्राइवेट हॉस्पिटल में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ,जिसके चलते यह सभी डॉ सरकारी अस्पताल में ध्यान नहीं दे पाते ,इसी के कारण जिला चिकित्सालय की ब्यबस्था चरमराई हुई हैं।
COMMENTS