आज दिनांक 14/02/2021 को सी आई ए टी स्कूल, सीआरपीएफ़ कैम्प, शिवपुरी के प्राचार्य श्री मूलचंद पवार (पीएमजी) पुलिस महा निरीक्षक न...
आज दिनांक 14/02/2021 को सी आई ए टी स्कूल, सीआरपीएफ़ कैम्प, शिवपुरी के प्राचार्य श्री मूलचंद पवार (पीएमजी) पुलिस महा निरीक्षक ने पुलवामा के शहीदों को याद कर कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी । इसके पश्चात फ़ास्ट ट्रैक फिजिकल अकादमी शिवपुरी द्वारा आयोजित शहीदों को श्रदांजलि स्वरूप शहीद तात्या टोपे समाधि से 42 km का मैराथन का शुभारम्भ आई जी पी द्वारा किया , जो कि शहीद तात्या टोपे समाधि से प्रारंभ हो कर शिवपुरी-ग्वालियर फोर लेन एवं सी आर पी एफ गेट होते हुए तात्या टोपे समाधि पर समाप्त हुआ।गौरतलब है कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाक समर्थित आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर बस को आई ई डी से उड़ा दिया गया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जांबाज जवानों की शहादत हो गई थी जिससे पूरा देश में इस हमले के प्रति गुस्सा भर गया था।
सी आई ए टी के प्राचार्य श्री मूलचंद पवार (पीएमजी) पुलिस महा निरीक्षक ने कैंप स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन बहादुर जवानों को याद किया जिन्होंने देश की एकता अखंडता तथा आतंकवाद से लड़ने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि यह देश उन वीर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता है, हमे एकजुट रहते हुए आतंकवाद से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना ही इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार यादव, कमांडेंट सहित अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, तथा अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
COMMENTS