शिवपुरी।दिनांक 21 फरवरी 2021 रविवार को वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नोडल चाइल्ड लाइन रचना संस्था...
शिवपुरी।दिनांक 21 फरवरी 2021 रविवार को वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नोडल चाइल्ड लाइन रचना संस्था के सहयोग से पटेल पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसकी मुख्य अतिथि शिखा शर्मा जिला विधिक अधिकारी रहीं।जिसमे लगभग 60 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में 10 साल से ले कर 20 साल के बच्चों ने भाग लिया जिनके लिए 2 विषय रखे गए थे 10 साल से 15 साल के बच्चों के लिए प्रकति को ले कर विषय रखा गया था और 15 से 20 साल के बच्चों के लिए बालिका सुरक्षा (कैसे एक लड़की की सुरक्षा की जा सकती है।इस प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार है प्रकति में पहले स्थान पर प्रत्याशा शर्मा,दूसरे स्थान पर अवनि गुप्ता और तीसरे स्थान पर हरिदिया सेंगर रहे वही बालिका सुरक्षा विषय में पहले स्थान पर मानसी गुप्ता,दूसरे स्थान पर साहिबा,और तीसरे स्थान पर प्रिया गुप्ता रही। साथ ही चाइल्ड लाइन की सिटी कॉर्डिनेटर द्वारा उपस्थित बच्चों को बच्चों के अधिकार के बारे मैं और चाइल्ड लाइन 1098 के बारे मैं जानकारी दी।इस प्रतियोगिता में पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल जी,अग्रवाल सेल्स से पुनीत अग्रवाल,इंस्पायर अकादमी से विशेषांक शर्मा,नालंदा अकादमी से अक्षत बंसल व वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन और नोडल चाइल्ड लाइन रचना संस्था की टीम मौजूद रही।
संगठन से जुड़ने के लिए 8251081313 पर सम्पर्क करें।
COMMENTS