शिवपुरी।खबर इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अटारई ग्राम पंचयत सिंघरई से आ रही है।जहाँ नलकूप ख़राब हो जाने से काफी जल संकट शुरू हो गया...
शिवपुरी।खबर इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अटारई ग्राम पंचयत सिंघरई से आ रही है।जहाँ नलकूप ख़राब हो जाने से काफी जल संकट शुरू हो गया है।
ये है पूरा मामला इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अटारई ग्राम पंचयत सिंघरई एक आदिवासी बस्ती है जहाँ एक ही नलकूप है जिससे समस्त बस्ती वालो को आपूर्ति होती है।परन्तु उक्त नलकूप को बस्ती के ही कुछ लोगो ने जानबूझ कर पत्थरों से भर कर बंद कर दिया जिससे बस्ती में काफी जलसंकट गहरा गया है।और बस्ती के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसका शिकायती आवेदन बस्ती के लोगो द्वारा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।उन्होंने अपने आवेदन में यह भी बताया कि उनसे पहले ही उन लोगो ने इनके खिलाफ एक आवेदन पस्तुत कर दिया गया।जिस पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने उप पुलिस अधीक्षक महोदय अ.जा.क शिवपुरी कि और कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया।उक्त आवेदन में ये भी बताया गया कि उक्त नलकूप को ख़राब/बंद करने तथा शिकायती आवेदन प्रस्तुत करने के पीछे स्थानीय राजनैतिक द्वेष व रंजिश भी है।
नोट-खबर पूरी आवेदन के आधार पर बनाई गयी है
COMMENTS