शिवपुरी।कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बाल शिक्षा निकेतन द्वारा सात ...
शिवपुरी।कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बाल शिक्षा निकेतन द्वारा सात दिवसीय विशष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे आज चतुर्थ दिन भारतीय विधालय में आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सुश्री नीतू अवस्थी यातायात सूबेदार रही।साथ ही कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ.कामिनी सक्सेना व शिविर संरक्षक बाल शिक्षा निकेतन स्कूल संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर रही।इस कार्यक्रम का मंच संचालन लाएबा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के गीतों से हुई उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किये और कार्यक्रम की पूर्ण रूप से शुरुआत की।पूर्व में भी इस शिविर में कई प्रकार के कार्यक्रम किये गए जैसे की कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिरों में जा कर मास्क वितरण सामाजिक दुरी के लिए लोगो को जागरूक किया,स्थानीय लोगो को प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल बंद करने व उससे होने वाले नुकसान के बारे में समझाइश दी और कपडे के थैले वितरण किये इसी में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल श्रम व बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि विधार्थियों को जीवन से जुड़े हुए स्वयंसेवको में समाज सेवा की भावना एवं समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास लाना है।
यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए-
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री नीतू अवस्थी सूबेदार यातयात द्वारा बच्चो को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए बताया की हम सभी को यातायात के सभी नियमो का पालन करना चाहिए।गाडी चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना चहिये,साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाएं।तीन सवारी दो पहिया वाहन पर यात्रा न करें।18 साल के बाद अपना लाइसेंस जरूर बनवाएं। और यातायात के नियमों के प्रति खुद भी जागरूक होना चाहिए दुसरो को भी जागरूक करना चाहिए।
आयरन लेडी और इंद्रा गाँधी के नाम से जानी जाती थी छिब्बर मैडम-
अपने उद्बोधन में बिंदु छिब्बर मेडम ने बताया कि छिब्बर मैडम शिवपुरी की आयरन लेडी कही जाती थी इंद्रा गाँधी कहीं जाती थी।उन्होंने 1961 से 2016 तक वो बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की डायरेक्टर रही।छिब्बर मैडम का मुख्य उद्देश्य हर अच्छे काम में रूचि रखना था।साथ ही बिंदु मेडम ने अपने बारे में बताया कि मैंने बच्चो को पहेली कविता पढ़ाई थी उसका नाम था Patriotism जिसका मतलब है "देश प्रेम" ।कल मेरे द्वारा बच्चों से प्रॉमिस लिया गया है कि सभी लोग यातायात के नियमो का पालन करेंगे गंदगी बिलकुल भी नहीं करेंगे अगर रोड पर कुछ दिखे तो उसे उठा कर डस्टबीन में डालेंगे।हमारा देश तब सुधरेगा पहले आप लोग भी प्रण करिये की आप लोग देश के प्रति जागरूक होंगे कचरा नहीं करोगे कही पर भी।
अंत में बिंदु छिब्बर मैडम द्वारा मुख्य अतिथि व सभी लोगो का धन्यबाद व्यक्त किया। जय हिन्द जय भारत
COMMENTS