शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील में मुक्तिधाम जो पड़ा है वीरान, जहां लोग अपनी जरूरत की पूर्ति भी नही कर पाते जब दाह संस्कार किया जा...
शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील में मुक्तिधाम जो पड़ा है वीरान, जहां लोग अपनी जरूरत की पूर्ति भी नही कर पाते जब दाह संस्कार किया जाता है तो न ही यहां पानी की सुविधा है और ना ही बैठने की उत्तम व्यवस्था। पानी के लिए लोग लगभग 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लेकर आते है तब जाकर आगे की क्रिया विधि करते है। लोगों के लिए यहां पीने को पानी भी नही है और ना बैठने के लिए उचित स्थान। यहां आपको बता दें कि यहां 3 चबूतरे है जहां व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है पर यहां दो चबूतरो पर टीनशेड सही स्थिति में नहीं है। और एक पर बिल्कुल ही नहीं है।यहां कोई देखभाल के लिए व्यक्ति है। भी मौजूद नहीं है। सोचने वाली बात तो यह है की पोहरी स्थानीय निवासी जो राज्य मंत्री होकर भी अपनी पोहरी की स्थिति को ठीक नही कर पा रहे है। क्या सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) को यह भी दिखाई देता कि लोगो की जरूरत मंद की सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाएं।
पर यहां तो राठखेड़ा जी को समय ही नहीं है को अपनी जन्मभूमि पोहरी की जनता के लिए भी अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले व्यक्तियों को भी सुख सुविधा मोहिया कराई जाए। जिससे अंतिम संस्कार करते वक्त किसी भी परिजन या किसी भी व्यक्ति को मुक्ति धाम से समस्या नही आए।
COMMENTS