शिवपुरी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभ...
शिवपुरी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में कैरियर के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें एनआईआईटी के मिस्टर शिवम तिवारी के द्वारा बैंकों में छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों और उन्हें प्राप्त करने के लिए किस तरह की तैयारी की जानी चाहिए को विस्तार से बताया ।
महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री आलोक पांडे सफल उद्यमी द्वारा युवाओं के लिए प्रधानमंत्री की स्टार्टअप योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि वर्तमान समय में युवा छात्र छात्राओं की सरकारी नौकरी पाने का बहुत अधिक प्रलोभन होता है है जबकि सरकार निजीकरण की तरह अधिक जोर दे रही है और शासकीय सेवा में प्रमोशन तथा वेतन प्राइवेट सेक्टर में बहुत कम रहता है फर्क केवल इतना है कि प्राइवेट सेक्टर में काम और मेहनत को अधिक महत्व दिया जाता है जो अधिक मेहनत करता है और अच्छा काम करता है उसे कम समय में अच्छा वेतन प्राप्त होता है इसलिए अगर छात्र छात्राएं सरकारी नौकरी का मोह छोड़कर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करें तो वह अन्य लोगों को भी अपने व्यवसाय में छोड़कर बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा जो इस तरह प्रोग्राम कराए जाते हैं उनका लाभ उठाएं।
महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉक्टर यूसी गुप्ता ने छात्रों से कहा कि वह अपना बायोडाटा तैयार कर (ई-मेल आईडी) निरंतर चेक करते रहे क्योंकि कंपनियों द्वारा उनके मेल आईडी पर कंपनियां मैसेज भेजती हैं जो कि निर्धारित समय सीमा के लिए वेद होते हैं इसलिए कैरियर संबंधी अवसर का लाभ उठाने के लिए मेल चेक करते रहे और संबंधित जानकारी फॉरवर्ड करें ।
कार्यशाला में डॉ, जीपी, शर्मा डॉक्टर पवन श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र कौशल, डॉक्टर मनीषा पांडे, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, प्रोफेसर दर्शन लाल जाटव, दीपक शर्मा, ने विचार रखे इस अवसर पर वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र संकाय के स्नातकोत्तर छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
COMMENTS