शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा अपने सेवा प्रकल्प के तहत 18+का वैक्सीनेशन कैम्प स्थानीय हो...
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा अपने सेवा प्रकल्प के तहत 18+का वैक्सीनेशन कैम्प स्थानीय होटल मातोश्री पैलेस ग्वालियर वायपास पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रधुवंशी के मुख्यआतिथ्य मे आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संस्था वीर तात्याटोपे के इस वेक्सिनेशन शिविर को सराहा और संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंघल व सचिव संदीप अग्रवाल के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आयोजित शिविर में ना केवल वेक्सिनेशन कराया गया बल्कि लोगो के वेक्सिनेशन के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का कार्य भी किया गया। ओस अवसर पर विधायक श्री रघुवंशी ने भारत विकास परिषद की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए शाखा वीर तात्याटोपे के सदस्यो द्वारा शहर मे किये जाने वाले सेवा कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर प्रांतीय सेवा प्रकल्प प्रभारी हरीओम अग्रवाल द्वारा कोविड काल मे सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और शाखा द्वारा आयोजित कैम्प की सराहना की, इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक रक्तदान कपिल भाटिया ने युवाओ से वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव संदीप अग्रवाल ने किया तथा आभार शाखा अध्यक्ष दीपक सिंघल ने व्सक्त किया। इस अवसर पर शाखा संरक्षक नीरज अग्रवाल, सुरेश बंसल, नीरज गोयल, संजेश अग्रवाल ,शैलेश विरमानी, दलजीत भाटिया आदि सदस्य उपस्थित हुऐ।
COMMENTS