स्व. श्री पुरुषोत्तम भार्गव जी की स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी एवं शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के संयुक्त रूप ...
स्व. श्री पुरुषोत्तम भार्गव जी की स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी एवं शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के संयुक्त रूप से 18 प्लस कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र 1 शिवपुरी में संपन्न हुआ।उक्त जानकारी देते हुए स्व श्री पुरुषोत्तम भार्गव जी के पुत्र एव रा से यो वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरभ भार्गव ने बताया कि शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी श्री संजय ऋषेश्वर जी जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडेय जी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ एस एस खंडेलवाल जी सिविल सर्जन श्री राजकुमार ऋषेश्वर जी एवं विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव जी , शक्तिशाली महिला संगठन के श्री रवि गोयल जी , सुश्री प्रियंका पाराशर जी SI फिजिकल थाना, स्वास्थ्य विभाग से टिकाकरण करने आई टीम के गीता केवट जी , श्री रामनिवास मिर्धा की उपस्थिति रही सभी अतिथियों ने सर्व प्रथम स्व भार्गव साहेब जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया एव उपस्थित अतिथियों ने वेक्सीन लगवा चुके ऑब्जरवेशन में बैठे नागरिकों से जिनमें गांव से शहर आकर दूध एवं सब्जी का व्यापार करने वाले घरों में काम करने वाले एवं अन्य नागरिकों शामिल थे उनसे आवाहन किया कि वह अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में जब वैक्सीन लगवा कर वापस जाएं तो वहां के लोगों को बताएं कि वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है और कोरोनावायरस को ख़त्म करने में यही एकमात्र हथियार हमारे पास है तो सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को प्रेरित एव जागरूक जरूर करें ताकि वैक्सीन को लेकर फैली भ्रामक अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके
टिकाकरण का पहला टिका धनन्जय भार्गव को लगा
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी वर्ष भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता का कार्य करते हैं इसी के तहत कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर चलाई जा रहा है वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने और आम नागरिक को वैक्सीन लगवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था साथी आम नागरिकों से आवाहन किया वैक्सीन लगने के बाद वह मास्क अवश्य पहने और 2 गज दूरी का पालन अवश्य करें और आम नागरिकों को भी वैक्सीन हेतु जागरूक करें
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना , एव एनजीओ के स्वयं सेवकों एवं उनके परिजनों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक विशेष रूप से दूध एव सब्जी बेचने वाले एव शहर के आप नागरिकों का टीकाकरण किया गया
पूरे आयोजन को एक रूप देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एन एस एस कोर ग्रुप मेम्बर , शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी अन्य साथियों की रही
अंत में स्व.श्री पुरुषोत्तम भार्गव के जेष्ठ पुत्र श्री गौरव भार्गव ने सभी का आभार प्रदर्शन किया
COMMENTS