आज जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा एक अच्छ पहल करते हुए 5 दिन का एक अभियान चलाया जिसमे उन्होंने लोगो को पक्षियों को दाना देने का एक ट...
आज जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा एक अच्छ पहल करते हुए 5 दिन का एक अभियान चलाया जिसमे उन्होंने लोगो को पक्षियों को दाना देने का एक टास्क दिया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अभियान में जेसीआई किरण शिवपुरी के सभी सदस्य व कई सारे बच्चों ने मिल कर अपने घर में और कुछ लोगो ने बहार जा कर पक्षियों को दाना डाला।इनका दाना डालने का यह उद्देश्य हे कि ज्यादा से ज्यादा पक्षी दाना ग्रहण केर सकें।साथ में यह भी बताया गया कि कोरोना काल के चलते लोग घर से बहार नहीं निकल रहे थे जिस वजह से पक्षियों को दाना नहीं दाल पा रहे थे तो कई पक्षियों ने भूख से दम तोड़ दिया।जिसे देखते हुए हमने संकल्प लिया कि हम 5 दिन तक लगातार जानवर और पक्षियों को भरपेट भोजन करवाएंगे।आज पहले दिन हमारी जेसीआई किरण के अध्यक्ष जे.सी यशवंत गुप्ता,सचिव जे.सी सौम्या गुप्ता व प्रोग्राम कोर्डिनेटर जे.सी रविंद्र नामदेव के साथ कई बच्चों ने हिस्सा लिया।और साथ ही इस अभियान में सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग रहा।
COMMENTS