चोरी गई अपनी साइकिलों को थाने में देखकर खिल उठे बच्चों के चेहरे कोचिंग सेंटरों से चोरी हुई 23 साइकिलें बरामद शिवपुरी।बाइक कार चो...
चोरी गई अपनी साइकिलों को थाने में देखकर खिल उठे बच्चों के चेहरे कोचिंग सेंटरों से चोरी हुई 23 साइकिलें बरामद
शिवपुरी।बाइक कार चोरी की खबर तो आप रोज सुनते ही रहते है पर करैरा में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है जहाँ एक ही चोर ने एक दो नही पूरी दो दर्जन से अधिक साइकिल चोरी की करैरा पुलिस ने चोर से दो दर्जन साइकिल बरामद की है।करैरा नगर निरीक्षक अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि करेरा नगर में बच्चों की साइकिल चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही थी।इसी को मद्देनजर मुखबिर सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सूचना मिली कि अमोला कॉलोनी नंबर 2 का रविंद्र सोलंकी पुत्र मंगल सिंह सोलंकी उम्र 38 साल संदिग्ध लगा।उसको पूछताछ के लिए पुलिस थाना में बुलाया गया।तब पता चला कि उसने ही कोचिंग सेंटरों से साइकिल चुराई थी और आज 23 साइकिलें बरामद की गई और भी बरामदगी की उम्मीद है।जिन बच्चों की साइकिलें बरामद हो गई है चोरी गई अपनी साइकिलों को थाने में देखकर खिल उठे बच्चों के चेहरे बच्चे बोले थैंक्यू पुलिस अंकल जी
COMMENTS