शिवपुरी-त्याग, वात्सल्य, समर्पण और ममत्व की प्रतिमूर्ति रही कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की 102वीं जयंती के अवसर पर शहर के माधव...
शिवपुरी-त्याग, वात्सल्य, समर्पण और ममत्व की प्रतिमूर्ति रही कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की 102वीं जयंती के अवसर पर शहर के माधवचौक चौराहे पर हिन्दू तिथि करवाचौथ पर आज 24 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से पूड़ी-सब्जी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी गौरव सिंघल ने बताया कि अंचल को अपने आंचल से सींचने वाली त्याग और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की 102वीं पुण्यतिथि आज रविवार 24 अक्टूबर को है जहां अपने श्रद्धाभाव स्वरूप अम्मा महाराज की पुण्य स्मृति को संजोए रखते हुए जनसेवा का कार्य कर स्थानीय माधवचौक चौराहे पर पूड़ी सब्जी का वितरण किया जाएगा। बता दें कि अपने आंचल से अंचल शिवपुरी को सींचने वाली कै.अम्मा महाराज की लाड़ली मध्यप्रदेश शासन की यशस्वी खेल, युवक कल्याण तकनीकि शिक्षा मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य किया जा रहा है जिसमें हजारों लोगों के लिए माधवचौक चौराहे पर प्रात: 11 बजे कै.अम्मा महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ पूड़ी सब्जी का वितरण आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि वह कै.अम्मा महाराज स्मृति में आयोजित पूड़ी सब्जी वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।
COMMENTS