शिवपुरी।कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष न रहे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा लगातार समीक्षा की जा र...
शिवपुरी।कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष न रहे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गई और आगे की योजना पर चर्चा की गई।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अब वैक्सीनेशन अभियान में माइक्रो प्लानिंग पर फोकस करने की जरूरत है। ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिनको दूसरा डोज़ लगना है। टीम को सक्रिय होकर लोगों से संपर्क करने की जरूरत है। राशन दुकानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में रोको टोको अभियान चलाया जाये।एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित पुलिस और होमगार्ड द्वारा भी मार्च रैली आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाये।
बैठक में समीक्षा करते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें रुचि न लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी इसलिए सभी सक्रिय रहें। केंद्र स्तर पर नोडल, सहायक नोडल सहित अन्य स्थानीय स्तर की टीम के माध्यम से लोगों से सम्पर्क किया जाएगा। इसमें सीडीपीओ, जनपद सीईओ, बीएमओ, नोडल अधिकारी, स्थानीय अमले की सक्रिय भागीदारी होना चाहिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो लिस्ट लंबित है उन्हें कॉल करके सूचना दी जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से लोगों को कॉल करके जानकारी दी जाए।
COMMENTS