शिवपुरी।इनीशिएटिव ऑफ चेंज पंचगनी से आए एक दल ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शिवपुरी आनंदम टीम के साथ शिवपुरी के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। ...
शिवपुरी।इनीशिएटिव ऑफ चेंज पंचगनी से आए एक दल ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शिवपुरी आनंदम टीम के साथ शिवपुरी के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। इसी क्रम में गत दिवस दल द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी का भी भ्रमण किया गया।
अध्यात्म विभाग शिवपुरी की आनंदम टीम द्वारा पिछले 4 वर्षों से निरंतर सर्किल जेल शिवपुरी में अल्पविराम कार्यक्रम किए जा रहे हैं। यहां के जेल अधीक्षक श्री विदित सिरवैया के साथ पंचगनी से आए विप्लव महतो तथा राधा जी ने इनीशिएटिव आफ चेंज की विचारधारा के संबंध में बातचीत की। श्री सिरवैया ने जेल के बंदियों के साथ आगे भी कार्यक्रम करते रहने की सहमति व्यक्ति की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा शिवपुरी आनंदम टीम को, जेल में किए गए अच्छे कार्य के लिए सामूहिक रूप से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। जेल भ्रमण के दौरान महिला तथा पुरुष बंदियों से अलग-अलग बातचीत की गई। आनंदम टीम ने सजा काट रहे निरक्षर बंदियों को पढ़ाने के विषय में विचार विमर्श किया।
COMMENTS