शिवपुरी।फरियादी ने थाना मायापुर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.01.2022 समय करीबन 10 बजे अपनी पांच भैंसे, चार पडा पडिया कीमती 90000 रुपये की ग्...
शिवपुरी।फरियादी ने थाना मायापुर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.01.2022 समय करीबन 10 बजे अपनी पांच भैंसे, चार पडा पडिया कीमती 90000 रुपये की ग्राम तिजारपुर बिमल यादव नि.तिजारपुर के बाडे में अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्र. 12/2022 धारा 379 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना एवं पतारशी में लिया गया उक्त चोरी की घटना की बरामदगी करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया श्रीमान एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मायापुर हरीशंकर शर्मा व उनकी टीम ने सतत प्रयास कर दिनांक 04.02.2022 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियो द्वारा बिमल यादव के बाडे में से चुराई हुई भैंसो को लोडिंग बाहन UP 93 AT 2331 जिसे एक व्यक्ति को 90,000 रुपये में बेचना बताया अत्तर कुर्रेसी से 60000 रुपये उसी दिन आरोपियो ने लेना बताया जिसे आपस में बाट लेना बताया आरोपी गणो के हिस्से में 15-15 हजार रुपये आये थे जिनमें से कुछ रुपये खर्च हो जाना एवं तीनो आरोपियों से 10-10 रुपये बरामद किये गये है आरोपी अन्य आरोपियों व लोडिंग वाहन की तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर उनि हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम सउनि डीडी शर्मा, सउनि अजय पटेल, आरक्षक सहदेव सिंह तोमर,सर्वेश शर्मा,ब्रजेश माहौर, सुरेन्द्र,बीरेन्द्र पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही है ।
COMMENTS