शिवपुरी।आज शिवपुरी पुलिस द्वारा मनाया गया यातायातु जागरूकता दिवस जिसमे सबसे पहले सुबह 11 बजे शिवपुरी के...
शिवपुरी।आज शिवपुरी पुलिस द्वारा मनाया गया यातायातु जागरूकता दिवस जिसमे सबसे पहले सुबह 11 बजे शिवपुरी के ह्रदय स्थल माधव चौक सहायता केंद्र से एक मोटरसाइकिल रैली शुरू हुई जिसे शिवपुरी पुलिस आर आई भारत सिंह यादव द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरआत की रैली में सबसे आगे शिवपुरी जिलाधीश शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अति.पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभारी यातायात सूबेदार व अन्य पुलिस करनी शामिल रहे।यह रैली माधव चौक से शुरू हो कर कोर्ट होते हुए राजेश्वरी रोड पहुंची वह से झाँसी तिराहे से सीधे पिपरसामा चौराहे पर पहुंची।पिपरसामा चौक पहुंच कर वहां से निकलने वाले ग्रामीण दो पहिया वाहन वालो को हेलमेट वितरण किये साथ ही उनको हेलमेट पहन कर यात्रा करने की समझाइश दी।
इसके बाद शाम को 5 बजे शिवपुरी कलेक्ट्रट से पैदल रैली शुरू हुई जिसमे प्रशासन के साथ एन.एस.एस के बच्चे शामिल थे।ये पैदल रैली शिवपुरी कलेक्ट्रट से शुरू कर माधव चौक पर जा कर समाप्त हुई।
जागरूकता दिवस के अंत समय में राजेश्वरी रोड स्थित नालंदा अकादमी में सूबेदार नीतू अवस्थी व सुबेदार प्रियंका घोष ने पहुंच कर बच्चों से चर्चा की साथ ही यातयात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी।अंत मे संस्था के संचालक अक्षत बंसल द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया।
एक कदम किसी की ज़िंदगी के लिए-
अब अगर आपको रोड पर कोई घायल अवस्था में मिलता है तो उसकी मदद करिये उसे अस्पताल पहुंचाइये और डरिये नहीं क्यूंकि अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ट्रामा सेंटर तत्परता से पहुँच कर जान बचता है तो उसे 5000 नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
COMMENTS