शिवपुरी।गर्मी शुरू हो चुकी है जिस वजह से अब शहर में पानी का संकट भी शुरू होगा लोग अपनी व्यवस्था अनुसार जहा से मिले वहाँ से पानी कि काटियाँ भ...
शिवपुरी।गर्मी शुरू हो चुकी है जिस वजह से अब शहर में पानी का संकट भी शुरू होगा लोग अपनी व्यवस्था अनुसार जहा से मिले वहाँ से पानी कि काटियाँ भर के लाएंगे जिस वजह से वार्ड क्र.10 फतेहपुर रोड निवासियों ने जनसुनवाई में आवेदन लगाया जिसमे लिखा है।हम वार्ड वासी मनीखेड़ा से आने वाले पानी से वंचित है नगरपालिका द्वारा फतेहपुर चौराहे से आशीर्वाद हॉस्पिटल तक मनीखेड़ा पानी की लाइन डाली है लेकिन आशीर्वाद हॉस्पिटल से ए.बी रोड तक लाइन नहीं है जिस वजह से हम वार्ड वासी मनीखेड़ा का कनेक्शन लेने में अस्मसर्थ है।अगर आशीर्वाद हॉस्पिटल से ए.बी रोड तक लाइन आ जाती तो हम वार्ड वासी भी कनेक्शन ले लेंगे जिससे गर्मी के समय में हमे पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
COMMENTS