शिवपुरी।कल्लू आदिवासी पुत्र माहिया आदिवासी निवासी तिजारपुर तहसील पिछोर जिला जिला शिवपुरी ग्राम तिजारपुर में स्थित राजपुर चौकी शिवपुरी में वन...
शिवपुरी।कल्लू आदिवासी पुत्र माहिया आदिवासी निवासी तिजारपुर तहसील पिछोर जिला जिला शिवपुरी ग्राम तिजारपुर में स्थित राजपुर चौकी शिवपुरी में वन चौकीदार का काम करता है।लेकिन पिछले 9 माह से मेरा वेतन मुझे नहीं दिया गया जब भी मांगने जाता हु तो वो 2-4 दिन में देने का कह कर बात को टाल देते है।जिस वजह से मैं काफी ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूँ और मैं अपने परिवार का भरणपोषण नहीं कर पा रहा।कृपया करके मेरा 9 माह से रुका हुआ वेतन दिलाने का कष्ट करें जिससे में अपने परिवार का भरणपोषण अच्छे से कर सकूँ।
COMMENTS