शिवपुरी।आज शिवपुरी जिले की सबसे ज्यादा दुखद व् दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी।शिवपुरी के बदरवास में रहने वाले पप्पू मंसूरी अतिशब...
शिवपुरी।आज शिवपुरी जिले की सबसे ज्यादा दुखद व् दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी।शिवपुरी के बदरवास में रहने वाले पप्पू मंसूरी अतिशबाज़ के घर पर रखे फटाको में अचानक से आग लग गयी आग इतनी ज्यादा थी की रसोई में रखे सिलेंडर में भी आग लग गयी जिससे फटाको के साथ वो भी फट गया।सिलेंडर फटने से माकन से चिपके भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर की दिवार चटक गयी।इस धमाके से 2 लोगो की मौके पर मृत्यु व कई लोगो की गंभीर रूप से घायल होने की सुचना मिली इन में से कई घायल लोगो को गुना ले जाया गया और कई लोगो को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।गंभीर हालत को देखते हुए उनको तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफेर किया गया।4 गंभीर रूप से घायल लोगो को शिवपुरी लाया गया।जिनमे से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी और बाकी तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई गयी।जिस वजह से इलाज के लिए उनको मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफेर कर दिया।
जो 4 गंभीर रूप से घायल शिवपुरी लाये गए थे उनके नाम-
1 .आफरीन पुत्री शेह्ज़ाद खान उम्र 13 वर्ष
2 .ख़ुशी पुत्री पप्पू मोहम्मद रफीक उम्र 15 वर्ष
3 .कल्ला पुत्र नवल जाटव उम्र 12 वर्ष
4 .शिवम् पुत्र नवल जाटव उम्र 10 साल जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी।
COMMENTS