शिवपुरी।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में 3 अप्रैल रविवार शाम 6:00 बजे से चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर 'महिलाओं ...
शिवपुरी।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में 3 अप्रैल रविवार शाम 6:00 बजे से चैत्र नवरात्रि के पावन मौके पर 'महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मां शक्ति की भक्ति' गीतों द्वारा पर्यटक स्वागत केंद्र छतरी रोड पर आयोजित किया जावेगा। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष एवं डीएटीसीसी के सदस्य अरविंद सिंह तोमर एवं महेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पर्यटक स्वागत केंद्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कें निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर और डीटीसीसी की सचिव श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्री रोड पर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र पर प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तारतम्य में इस रविवार चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर माता के भक्ति गीतों और भजनों का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में बालिकाएं व महिलाएं अपने भजन गीत प्रस्तुत करेंगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं द्वारा ही आयोजित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम की उद्घोषणा से लेकर मुख्य अतिथि सहित संपूर्ण कार्यक्रम की थीम में सिर्फ और सिर्फ महिलाओं पर ही केंद्रित रहेंगी। उक्त रंगारंग भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों के उपस्थित रहने की संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चालू हैं। जिले की कोई भी बालिका व महिला अपना भजन एवं भक्ति गीत व लोकगीत इस अवसर पर प्रस्तुत कर सकती हैं और अपना नाम मुकेश आचार्य मोबाइल 8319258033 एवं रामपाल सिंह कुशवाह 9301541706 पर्यटक स्वागत केंद्र तथा होटल सुख सागर पर लिखा सकते हैं।
COMMENTS