शिवपुरी।रक्तदान जीवनदान देने के समान है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही महादान है इससे बड़ा कोई दान नह...
शिवपुरी।रक्तदान जीवनदान देने के समान है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं, पीडि़त मानव की सेवा के लिए फोटोग्राफर साथी हमेशा तैयार हैं, रक्तदान करने से मन को खुशी एवं शांति का सुख प्राप्त होता है, इसी उद्देश्य को लेकर भीषण गर्मी के मौसम में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी 15 फोटोग्राफर साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में वरिष्ठ फोटोग्राफरों के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव, संस्था के सचिव ओम बंसल, डॉ दीप्ति बंसल द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पवन राठौर, डॉ दीप्ति बंसल का फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भीषण गर्मी में रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राहुल भोला, उपाध्यक्ष वरुण भार्गव, सह सचिव विक्रम सिंह सोलकिया, अनिल श्रीधर, अंकित जैन, राजीव राठौर गोल्डी, गोपाल शाक्य, आशु तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, हनी नरवरिया, शुभम जोशी, सतीश शाक्य, वीरेंद्र आमोल, अभिषेक श्रीवास्तव एवं सुनील जाटव प्रमुख रूप से शामिल है। इन रक्त दाताओं का एसोसिएशन द्वारा आगामी दिनों में रक्तदान के प्रति प्रोत्साहनस्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान भी किया जाएगा। इस भीषण गर्मी के मौसम में वरिष्ठ फोटोग्राफर बृज दुबे ने ब्लड बैंक पहुंचकर सभी का हौसला बढ़ाया और इसी तरह से आगे भी सेवाभावी कार्य करने की बात कही। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष राहुल भोला,उपाध्यक्ष वरुण भार्गव, सचिव ओम बंसल, कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा, सह सचिव विक्रम सोलकिया एवं सुनील भास्कर, विवेक श्रीवास्तव, अनिल श्रीधर, ब्लड बैंक के डॉ.पवन राठौर, डॉ दीप्ति बंसल के अलावा स्टाफ निशा, दौलत राम, सचिन गुप्ता, क्रांति शर्मा का पूर्ण सहयोग मिला।
COMMENTS