तीन दिनों के नामांकन फार्म दाखिले में शिवपुरी नगर पालिका के लिए 5 दावेदारों ने भरे फार्म शिवपुरी- नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अब...
तीन दिनों के नामांकन फार्म दाखिले में शिवपुरी नगर पालिका के लिए 5 दावेदारों ने भरे फार्म
शिवपुरी- नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अब नामांकन फार्म भरने के साथ ही प्रत्याशी खुलकर आगे आने लगे है और वह नगरीय निकाय पार्षद बनने के लिए प्रत्याशी फार्म भर रहे है। बीते दो दिनों से शुरू हुए नामांकन फार्म में पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ जबकि दूसरे दिन रविवार होने के चलते कोई फार्म नहीं भरा गया और इसके बाद नामांकन फार्म दाखिले की शुरूआत नगर के वार्ड क्रं.5 के प्रत्याशी के रूप में दिनेश गर्ग गुड्डे के द्वारा शुरू की गई जिन्होंने सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गणेश जायसवाल के सम्मुख अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस अवसर पर वार्ड क्रं.5 की दावेदारी कर रहे दिनेश गर्ग गुड्डे ने बताया कि वह क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आर्शीवाद से इस बार का नगरीय निकाय चुनाव लड़ रहे है उन्होंने साफतौर पर कहा कि वार्ड में अनेकों लोगों की मंशा थी कि ऐसे व्यक्ति को यहां से जनप्रतिनिधि बनाया जाए जो सर्वसमाज में स्वीकार हो और वह सभी से मिलनसार व्यवहार के रूप में पहचाना जाए। इसे लेकर मैने स्वयं स्थानीय नागरिकों से जब पार्षद पद प्रत्याशी हेतु सुझाव व विचार मांगे तो लोगों की सहमति के आधार पर ही अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। बता दें कि वार्ड क्रं.5 से अन्य दावेदार भी शामिल है जिसमें भाजपा नेता तरूण अग्रवाल, पल्लन जैन, मंजू जैन सहित अन्य प्रत्याशी शामिल है। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा बताया गया है कि अब तक नगरीय निकाय शिवपुरी नगर पालिका के लिए 5 नामांकन फार्म दाखिले किए गए जबकि जिले भर की नगर परिषदों में करैरा में दो फार्म जमा हुए है इस तरह अब तक 7 फार्म जमा हुए है।
गृहमंत्री समर्थिक पूनम पुरोहित भी है मैदान में
वार्ड क्रं.31 से महिला सामान्य के टिकिट पर मप्र शासन के गृहमंत्री डा..नरोत्तम मिश्रा समर्थित पत्रकार पूनम पुरोहित भी चुनाव मैदान में है वह अपने वार्ड से क्षेत्रवासियों के संपर्क के दौरान अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगी। इस दौरान पूनम पुरोहित ने बताया कि नगरीय निकाय में साफ-स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर अनेकों कार्य किए जाने है और क्षेत्र में अब तक कई ऐसे लोग आए जो पार्षद बनने के बाद क्षेत्र में अब नजर ही नहीं आते। ऐसे में नगरीय निकाय के लिए पूनम पुरोहित ने अपनी दावेदारी जताई है और मप्र शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को अपना अग्रज नेता मानते हुए इस बार का चुनाव वह लडऩे जा रही है। हालांकि इस वार्ड में अन्य कई दावेदार भी है लेकिन पूनम को अपनी जीत का और लोगों के स्नेह का पूर्ण भरोसा है कि वह इस चुनाव में ना केवल खड़ी होगी बल्कि विजयी बनकर क्षेत्र का विकास भी करेगी।
वार्ड क्रं.3 से पत्रकार बृज दुबे की धर्मपत्नि मीरा दुबे भी लड़ रही है चुनाव
नगर के विकास की बात हो तो इसे लेकर शहर के वरिष्ठ पत्रकार बृज दुबे हमेशा अपनी आवाज को बुलंदी से रखते है लेकिन देखने में आया है कि कहीं न कहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद बनने के बाद फिर झांकते तक नहीं। ऐसे में वार्ड क्रं.3 के हालातों और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों की मंशानुरूप पत्रकार बृज दुबे अपनी धर्मपत्नि श्रीमती मीरा दुबे को वार्ड क्रं.3 से पार्षद हेतु चुनाव मैदान में उता रहे है वह चुनाव लड़ रहे है हालांकि उन्होंंने भाजपा पार्टी से टिकिट की मांग की है लेकिन वह मानते है कि इस बार के चुनाव विजयी होंगें इसका पूर्ण विश्वास है भाजपा में भले ही अनेकों दावेदार हो लेकिन हमारी भी दावेदारी से इंकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान बृज दुबे ने अनेकों विकास कार्यों को भी जनता के बीच जाकर समझा और उन्हें इंगित करते हुए क्षेत्रवासियंो की मांग पर ही पत्नि को चुनाव लड़ा रही है।\
COMMENTS