शिवपुरी।आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण 33 के.व्ही.खुड़ा, चिलोद, आर.के.पुरम, विष्णु मंदिर फीडर तथा 33 के.व्ही.चंदौरिया एवं लुकवासा ...
शिवपुरी।आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण 33 के.व्ही.खुड़ा, चिलोद, आर.के.पुरम, विष्णु मंदिर फीडर तथा 33 के.व्ही.चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर पर 29 सितम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. खुड़ा फीडर के बंद रहने से 29 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्तपुरम खुडा, नईपुलिस लाईन, गौतम बिहार, किंजरीधाम कॉलोनी, नक्षत्र गार्डन के आसपास प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. चिलोद, आर.के.पुरम, विष्णु मंदिर फीडर 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी एवं आसपास क्षेत्र, मोहिनी सागर, आरकेपुरम, नूरानी मस्जिद, झींगुरा एवं आसपास क्षेत्र तथा अपराह्न 4 बजे से शाम 6 बजे तक विष्णु मंदिर, गुलाब साहब दरगा, सर्वोदय नगर, इंदिरा कॉलोनी, फक्कड़ कॉलोनी के आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार चन्दौरिया एवं लुकवासा फीडर के बंद रहने से 29 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा, केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
COMMENTS