मध्य प्रदेश।हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रदेश भर में एक बार फिर से सख्ती शुरू की जाएगी। निजी और सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल और का...
मध्य प्रदेश।हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रदेश भर में एक बार फिर से सख्ती शुरू की जाएगी। निजी और सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल और कालेजों में प्रवेश उन्हीं को मिलेगा, जो हेलमेट लगाकर आएंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने इस संबंध में भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। उधा न्यायालय जबलपुर द्वारा एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार को हेलमेट लगाने के नियम का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी जिलों में कार्यालय प्रमुखों और स्कूल-कालेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर हेलमेट अनिवार्य किया जाए। जो विद्यार्थी या कर्मचारी इसका पालन नहीं करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भी अनिवार्य किया जाए कि वह सिर्फ हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को ही पेट्रोल दें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा है कि इसके लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। डायल 100 वाहनों से भी लोगों को हेलमेट लगाने के बारे में जागरूक करें। दो पहिया वाहनों के शोरूम, होटल, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों पर भी उद्घोषणा की जाए।
COMMENTS